SAD...
कौशल उदास होने का बहाना करते हुए कहता है – कोई बात नहीं” उसके बाद निशा कौशल से पूछने लगी – अकेले क्यों बैठे हो यहाँ ” कौशल – कोई दोस्त नहीं है मेरे ज्यादा ” निशा – आज से मैं हूँ तुम्हारी दोस्त ” और कौशल का फोन लेकर निशा ने अपना नंबर सेव कर दिया।
SF1
कौशल निशा से व्हाट्सप्प पर दिन भर और देर रात तक बातें करने लगा । धीरे-धीरे निशा को कौशल से प्यार होने लगा था और कौशल तो ये चाहता ही था लेकिन उसका मकसद बस निशा को यूज़ करना था ना कि उससे प्यार था और करीब 3 से 4 महीने बाद जब कौशल को लगने लगा कि निशा
SF2
अब उसके बिछाये जाल में फस गयी है तो एक दिन कॉलेज में ही कौशल ने निशा को प्रपोज करने का सोचा, निशा भी यही सोच रही थी की वह कौशल को कैसे प्रपोज करे।
SF3
कौशल निशा कैंटीन में ले गया और कहने लगा – तुम्हे याद है हमारी फ्रेंडशिप यहीं पे हुई थी ” निशा – हाँ ” कौशल – मैं आज चाहता हूँ कि यहीं से हमारे प्यार की शुरुवात हो ” निशा सुनकर खुश हो गयी
SF4
और हाँ कहने लगी ” कौशल ने सीधा प्रपोज करते हुए निशा को I Love You कहा और निशा ने भी कौशल को I Love You Too कह दिया ।
SF5
निशा कौशल से बेहद प्यार करने लगी थी उसकी हर बात मानने लगी थी इसलिए एक दिन कौशल ने निशा से मिलने को कहा लेकिन निशा ने कहा – मिलते तो है कॉलेज में “ कौशल – बाहर मिलेंगे घूमने चलेंगे कहीं “ निशा की भी बड़ती उमर उसे आज़ाद होने को कह रही थी उस वक़्त उसे सही
SF6
गलत में फर्क नहीं दिखा और एक दिन निशा कौशल के साथ घूमने चली गयी। फिर ऐसे ही कई बार घूमने जाने लगते है फिर एक दिन कौशल निशा को किस करने लगता है और फिर निशा भी खुद को रोक नहीं पाती है। और उस दिन बहुत सारी हदे टूट जाती है।
SF7
निशा की उमर 19 साल थी और उस उमर में खुद पर कंट्रोल कर पाना थोड़ा मुश्किल होता है। और निशा भी खुद पर कंट्रोल नहीं कर पायी। निशा को 2 महीने बाद पता चला की वह प्रेग्नेंट है उसने कौशल को बताया तो कौशल ने एबॉर्शन करवाने को कह दिया क्यूंकि उसके लिए ये बड़ी बात नहीं थी लेकिन निशा ने कौशल से कहा – नहीं ये गलत है हम शादी कर ले रहे जल्दी ही ” कौशल हस्ते हुए बोला – पागल हो क्या शादी और तुमसे ” निशा – तो
SF8
क्या टाइम पास कर रहे थे ” कौशल – तुम क्या इसे प्यार समझ रही थी ” निशा रोने लगती है और फिर कौशल एबॉर्शन करवाने को चलने की कहता है।
लेकिन निशा उसे थप्पड़ मार कर रोते-रोते घर चली गयी। घर जाकर उसने बहुत सोचने के बाद अपनी माँ को सब बताया, और अपनी गलती की माफी मांगी। निशा की माँ ने निशा के पापा को बताया। उस वक़्त निशा के पापा ने निशा को मारा और फिर कौशल का पता लेकर कौशल के घर गए । वहाँ निशा के पापा ने कौशल के पिता को साडी बात बताई और निशा कौशल की शादी कराने को कहा लेकिन बो बड़े घर के और अमीर लोग थे इसलिए वहाँ से निशा के पापा को बेज़्ज़त करके निकाल दिया। निशा के पिता
SF9
निशा की माँ से एबॉर्शन करबाने को कहते है इसलिए फिर निशा की माँ भी निशा से एबॉर्शन की कहती है लेकिन निशा मना करते हुए कहती है – नहीं ममी ये गलत है आपने ही सिखाया था किसी की जान लेने का हक नहीं है हमे ” निशा की माँ गुस्से में दोबारा कहती है – जब उल्टे काम कर रही थी तब नहीं सोचा की ये गलत है ” निशा – मेरी गलती की सजा इसे मत दो मैं नहीं ले सकती इसकी जान ” और फिर निशा के माँ पापा निशा से जबरदस्ती करते है।
लेकिन निशा मानने को तेयार नहीं थी इसलिए निशा के पिता और बड़े भाई मनीष ने घर से निकल जाने को कह दिया। निशा रोते-रोते घर छोड़कर चली गयी और पास में ही किराये से रूम लेकर खुद एक जॉब करने लगी। कुछ ही महिनो में निशा को देख कर सब समझ जाते है कि निशा प्रेग्नेंट है और फिर वहाँ के लोग और समाज निशा की शादी हुए बिना ये सब कैसे हुआ बाते करने लगते है। और सबको सब कुछ पता चल जाता है।
SF10
निशा को परिवार के साथ-साथ पुरा समाज भी गाली दे रहा था और निशा के परिवार को हर किसी ने बुलाना उनसे मतलब रखना बंद कर दिया था। कुछ महीने बाद निशा का भाई विवेक निशा के पास गया और निशा से जाकर कहा – तु फिकर मत कर मैं तेरे साथ हूँ “ निशा अपने भाई को गले लगा लेती है और रोने लगती है उसके बाद निशा का भाई विवेक निशा को पैसे देने लगता है और उसका ख्याल रखता है।
9 महीने बाद निशा को एक लड़की पैदा होती है और वह बहुत खुश थी विवेक भी बहुत खुश था। उसके बाद निशा अपनी बेटी को अपने मम्मी पापा को जाकर दे देती है और कहती है – मार दो इसे ” निशा के मम्मी पापा निशा की बेटी को देखते है और उसकी हँसी, आँखे, होंठ, नाक, कान, देख कर सहम जाते है और रोने लगते है। और अपनी गलती का एहसास करते है कि निशा की गलती की सजा हम इस मासूम बच्चे को देने की कह रहे थे।
निशा भी पूरे समाज को बुलाकर उनसे कहती है – मैंने प्यार किया था मगर मुझे पता नहीं था की मैं जिससे प्यार कर रही हूँ बो धोख़ा दे जायेगा और हो गयी मुझसे गलती, तो क्या मैं अपनी गलती की सजा इस मासूम बच्ची को देती मार देती क्या इसे और ये मेरी अकेले की गलती नहीं थी इसमें और कोई भी शामिल था उससे तो किसी ने कुछ नहीं कहा ना किसी ने उसे गाली दी क्यों? क्योंकि बो एक लड़का है इसलिए,” ये सब सुनकर समाज के कुछ लोग समझते है और कुछ लोग निशा को अब भी नहीं समझते है।
Comments
Post a Comment